प्रतिनिधि, सीवान. सूबे के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र के बरहन गोपाल, सुंदरपुर पंचायत, सुंदरपुर बाजार, लकड़ी बाजार, सियारी, मठिया सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में मिले समर्थन के लिए गहरा आभार व्यक्त किया. मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से मुझे सीवान की सेवा करने का अवसर मिला है. पूरे बिहार की जनता ने पुनः एनडीए की सरकार बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूती दी है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं से बेहतर शिक्षा, रोजगार तथा प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि का जो वादा किया है, उसे सरकार पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेगी. कहा कि सीवान की जनता ने मुझे जो विश्वास दिया है, उसके प्रति मैं प्रतिबद्ध हूं. आने वाले दिनों में विकास के परिणाम सामने दिखाई देंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, दरौंदा के विधायक करणजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, संगीता यादव, पंकज किशोर सिंह, बृजनन्दन सिंह, रामाधार तिवारी, राजू कुमार साह, शैलेंद्र सिंह, सौरभ कुशवाहा, नीरज पटेल, मोनू सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

