21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में फिर लौटेगी सुशासन की सरकार : मौर्य

रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के किशनगंज प्रखंड कार्यालय मैदान में रविवार को एनडीए प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार को फिर से जंगलराज में नहीं आने देना है.

प्रतिनिधि,सीवान. रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के किशनगंज प्रखंड कार्यालय मैदान में रविवार को एनडीए प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार को फिर से जंगलराज में नहीं आने देना है..मौर्य ने जनता से अपील की कि 6 नवंबर को तीर छाप बटन दबाकर जीसू सिंह को भारी मतों से जिताएं, ताकि उनका आना सार्थक हो और नीतीश कुमार–मोदी की जोड़ी के नेतृत्व में सुशासन की सरकार बने. उन्होंने कहा कि जो ओसामा जैसे उम्मीदवारों को टिकट दे रहे हैं, वे बिहार में फिर से भय और अपराध का वातावरण लाना चाहते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अब न शाहबुद्दीन का युग आने वाला है, न मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का,अब सुशासन का युग है और रहेगा. सभा में मौर्य ने विपक्ष पर तीखे कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी “मुंगेरीलाल के हसीन सपने” देख रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब गुमराह नहीं होगी. तेजस्वी द्वारा तीन करोड़ नौकरियां देने के वादे को उन्होंने “झूठा लालच” बताया और कहा कि यह जमीन हड़पने की साजिश है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के लिए बिहार परिवार की जागीर रहा है, जबकि नीतीश कुमार पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं.उन्होंने मंच से स्पष्ट घोषणा की 2025 का परिणाम चाहे जितना भी हो, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि आपका वोट कर्ज होगा, जिसे ब्याज समेत लौटाया जाएगा. सभा में उत्तर प्रदेश रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना, मध्य प्रदेश से आयीं सुनीता दुग्गल, अरविंद मेनन, कौशांबी के पूर्व सांसद विनोद सोनकर,पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, जितेंद्र स्वामी, महादेव पसवान, चंद्रकेतु सिंह, डॉ ऋचा सिंह, अनुरंजन मिश्रा सहित कई भाजपा एवं जदयू के नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel