19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : किसी भी परिस्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए : रौशन कुमार

siwan news : कार्यपालक अभियंता ने सब-स्टेशनों का किया औचक निरीक्षणत्योहारी सीजन को लेकर जेइ व बिजली कर्मियों को दिये कई निर्देश

सीवान. त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार ने जिले के रघुनाथपुर, मीरपुर व करहनु पावर सब-स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित जूनियर इंजीनियर व अन्य कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि विभाग का मुख्य लक्ष्य 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है. उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी या ट्रिपिंग की स्थिति उत्पन्न होती है, तो तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाये, ताकि उपभोक्ताओं को असुविधा न हो. उन्होंने यह भी कहा कि पावर ट्रांसफॉर्मर और कंट्रोल पैनल के आसपास घास-फूस या कचरा नहीं रहना चाहिए, क्योंकि इससे शॉर्ट सर्किट या अन्य दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. रखरखाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान आइटी मैनेजर पंकज कुमार सिंह तथा सहायक विद्युत अभियंता रवि प्रकाश भी मौजूद रहे. कार्यपालक अभियंता ने सभी कर्मियों को त्योहारी सीजन में अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया, ताकि छठ पर्व के दौरान उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता शिकायतों का त्वरित समाधान करना सभी अधिकारियों और कर्मियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel