भगवानपुर हाट. प्रखंड के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघड़ी में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज सभागार में महाविद्यालय के अध्यक्ष अरुण कुमार, प्राचार्य डॉ रमेश कुमार, प्राध्यापकगण एवं प्रशिक्षुओं द्वारा मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई. इसके बाद प्राचार्य सहित शिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने मेजर ध्यानचंद की प्रेरणादायक यात्रा, ध्यानचंद से मेजर ध्यानचंद और फिर हॉकी के जादूगर बनने पर अपने विचार रखे. इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 की थीम रही शांतिपूर्ण समाज और समावेशी समाज को बढ़ावा देने के लिए खेल. इस थीम के संदर्भ में वक्ताओं ने कहा कि खेल केवल शारीरिक मजबूती का माध्यम ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, भाईचारे और शांति की स्थापना का भी साधन है. औपचारिक कार्यक्रम के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इंडोर गेम्स में कैरम, लूडो, शतरंज एवं टेबल टेनिस आयोजित किये गये, वहीं आउट डोर गेम्स में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी और रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं हुईं. इन खेलों में बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने अलग-अलग समूहों में भाग लिया और अपने-अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनके उत्साह को और भी बढ़ाया गया. कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापक आदित्य, अभिषेक शुक्ला, मुकेश कुमार, अजय सिंह यादव, डॉ राकेश कुमार, विनोद कुमार, शशि शंकर, मदन कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

