8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में गांजा बरामद, दो सगे भाई गिरफ्तार

जामो थाना क्षेत्र के राछोपाली गांव से पुलिस ने तस्करी के लिए घर में रखे गए गांजा को बरामद करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार की है. मामले में थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राछोपाली गांव में गांजा की तस्करी हो रही है. जहां एक मकान में गांजा लाकर रखा हुआ है.

प्रतिनिधि, सीवान. जामो थाना क्षेत्र के राछोपाली गांव से पुलिस ने तस्करी के लिए घर में रखे गए गांजा को बरामद करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार की है. मामले में थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राछोपाली गांव में गांजा की तस्करी हो रही है. जहां एक मकान में गांजा लाकर रखा हुआ है. जिसके बाद टीम द्वारा गांव निवासी शंभू चौरसिया के घर छापेमारी की गई. जहां चार किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया. वहीं शंभू चौरसिया के पुत्र मंटू चौरसिया और मनोज कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया. जहां दोनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मारपीट में पांच लोग हुए घायल प्रतिनिधि, सीवान. दरौंदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दो पक्षों में रविवार की सुबह मारपीट हो गई. जिसमें लोगों को टांगी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों में श्याम बाबू राय, पंकज कुमार राय, मधुबाला देवी, पवन कुमार और विकास कुमार शामिल हैं. घटना के संबंध में श्याम बाबू राय ने बताया कि मैं अपनी जमीन में मकान का निर्माण करवा रहा था. तभी मेरे पट्टीदारों द्वारा जान से मारने की नीयत से टांगी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जहां स्थानीय लोगों ने हम सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel