सीवान. बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले भर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला. शहर के महादेवा रोड, अग्रवाल टोली, सोनाल टोली सहित कई मुहल्लों में गणेश पूजन पंडालों की स्थापना के साथ ही चारों ओर “गणपति बप्पा मोरया ” के जयकारे गूंज उठे. पूजा पंडालों को रंगीन लाइटों और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे वातावरण और भी भक्तिमय हो गया था. सुबह से ही श्रद्धालु पूजा की तैयारियों में जुटे हुए थे. जैसे ही पूजा का पट खुला, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए पंडालों की ओर उमड़ पड़ी. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने पूरे आयोजन को भव्य बना दिया. देर शाम तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना में लीन रहे और गणेश भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते रहे. पूरे शहर में गणेश चतुर्थी का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है. सीवान में पहले जहां गिने-चुने स्थानों पर ही यह पर्व मनाया जाता था, अब यह पर्व दर्जनों स्थानों पर बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है. इस उत्सव की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भेजते नजर आये. धार्मिक मान्यता के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस दिन को विनायक चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान गणेश धरती पर आकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं और उनके सभी कष्टों का निवारण करते हैं. वे बुद्धि, ज्ञान, समृद्धि और शुभता के प्रतीक हैं. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से ही की जाती है. शहर के महादेवा सहित विभिन्न स्थानों पर पंडालों को रंगीन लाइट से सजाया गया है. रात में जगमगाते ये पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. पूजा पंडालों के आसपास का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

