13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज होगा गढ़देवी मेला का उद्घाटन

प्रखंड के बलिया गांव स्थित गढ़देवी के मंदिर परिसर में कला संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान आयोजित होने वाले मेले का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाडेय शनिवार को करेंगे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 3.30 बजे अपराहन से स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. प्रखंड के बलिया गांव स्थित गढ़देवी के मंदिर परिसर में कला संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान आयोजित होने वाले मेले का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाडेय शनिवार को करेंगे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 3.30 बजे अपराहन से स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने डीएम मुकुंद कुमार गुप्ता शुक्रवार को बलिया पहुंचे. डीएम ने एसडीओ अनिल कुमार से जानकारी ली. डीएम ने मंच की साज सजावट, लाइटिंग, साउंड के बारे में पूछा. इस दौरान एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ विंदु कुमार, सीओ जितेंद्र पासवान सहित पंचायत के मुखिया, बीडीसी व संरपच आदि मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल आयोजन स्थल पर आइसीडीएस सीवान, जीविका, शिक्षा विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, डीआरडीए, डीआरसीसी, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, निर्वाचन विभाग के द्वारा स्टॉल का निर्माण कर अपने-अपने विभागों के महत्वपूर्ण योजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रचारित किया जाएगा.डीएम ने आयोजन स्थल पर अग्निशाम पदाधिकारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को चालू हालत में रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel