13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : दो देसी पिस्तौल व 12 कारतूस के साथ चार युवक धराये

siwan news : महादेवा थाने के हकाम मोड़ के पास पुलिस को मिली सफलतागिरफ्तार युवकों की दोनों बाइकों को भी पुलिस ने किया जब्तकिसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

सीवान. महादेवा थाना पुलिस ने बुधवार की रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए हकाम मोड़ के पास चेकिंग अभियान के दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवकों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार चारों युवक किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार युवकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुर्मी हाता निवासी वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र विक्की कुमार, बरहन गोपाल निवासी सतीश शर्मा का पुत्र निकेश कुमार, कुर्मी हाता निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र सचिन कुमार तथा बलेथा गढ़पट्टी निवासी विजय चौधरी का पुत्र उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि 18 नवंबर की रात महादेवा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर दो से तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था. इसी क्रम में बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि चार युवक अवैध हथियार के साथ छोटपुर की ओर से हकाम मोड़ होते हुए कदम मोड़ की तरफ जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने हकाम मोड़ के पास रणनीतिक तरीके से घेराबंदी शुरू की. इसी दौरान पुलिस को दो बाइकों पर सवार चार युवक तेजी से आते दिखे. पुलिस को देखते ही उन्होंने बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन तत्पर पुलिस बल ने मौके पर ही उन्हें दबोच लिया. तलाशी में विक्की कुमार के पास से एक देसी पिस्टल, छह कारतूस जिसमें दो लोडेड, एक चाकू और एक चांदी जैसा चेन बरामद हुआ. वहीं, निकेश कुमार से एक देसी पिस्टल और चार कारतूस, जिसमें दो लोडेड मिले. पुलिस ने उनके पास से दो बाइकें काले रंग की हीरो एक्सट्रीम और टीवीएस राइडर के साथ चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि वे किस वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. गिरफ्तार युवकों का पुलिस आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel