प्रतिनिधि,महाराजगंज, आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए आइटीबीपी की चार कंपनियां महाराजगंज पहुंची चुकी हैं, बीडीओ बिंदु कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों पर आईटीबीपी को लगाया जायेंगे. ताकि शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराया जा सके. सभी लोगों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की. कहा कि सरकारी पदाधिकारी इस दौरान पूरी तरह से निष्पक्ष रह कर अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे. आदर्श आचार संहिता समान रूप से सरकारी पदाधिकारी, कर्मियों, राजनीतिक दलों पर लागू होगी. सभी को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया. आदर्श आचार संहिता का उलझन किया जाता है तो इसकी शिकायत कोषांग कॉल सेंटर से संपर्क कर किया जा सकता है.प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, महाराजगंज में चुनाव को लेकर सुरक्षा इंतजाम चरणबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं. पुलिस- प्रशासन और केंद्रीय बलों के बीच समन्वय बैठकों का सिलसिला भी जारी है.अधिकारियों का कहना है कि मतदाता बिना किसी भय और दबाव के मतदान केंद्र तक पहुंच सकें, इसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

