प्रतिनिधि,सीवान.विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान संपन्न होने और लोकआस्था के महापर्व छठ के समापन के बाद अब परदेशियों की घर वापसी यात्रा पूरी हो चुकी है. शुक्रवार को सीवान जंक्शन से लगभग 20 हजार यात्री अपने कार्यस्थलों की ओर रवाना हुए. छठ पर्व पर घर आए इन प्रवासियों ने इस बार लोकतंत्र और लोकआस्था, दोनों पर्वों में सक्रिय भागीदारी निभाई, पहले छठ व्रत में शामिल होकर धार्मिक आस्था की डुबकी लगाई,फिर मतदान कर लोकतांत्रिक दायित्व निभाया.अचानक यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने से स्टेशन परिसर पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई, लेकिन रेलवे की सतर्कता से व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रही. भीड़ को संभालने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने मिलकर काम किया और यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेनों में बैठाया गया. आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. नियमित गाड़ियों जैसे 15707, 15028, 14005, 15708, 14006, 12554, 15097 तथा स्पेशल गाड़ियां 05060, 04314, 05049, 03131 और 05633 में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित कर उन्हें सुरक्षित चढ़ाया गया.स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल, टिकट जांचकर्मियों और रेल कर्मचारियों की तैनाती की गई थी ताकि किसी यात्री को असुविधा न हो. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है.छठ और चुनाव के बाद परदेशी अब पुनः दिल्ली, मुंबई, सूरत, पंजाब, गुजरात जैसे राज्यों की ओर लौट रहे हैं, जिससे सीवान स्टेशन पर इन दिनों लगातार भीड़ बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

