प्रतिनिधि, हसनपुरा. रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को ले शुक्रवार को अपराह्न पांच बजे जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, प्रभारी एसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व डीसीएलआर सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा, हसनपुरा व गोला बाजार सहित अन्य गांवों में निकाली गयी. मार्च में बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह, अंचलाधिकारी उदयन सिंह,नगर पंचायत के कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार राज, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार आदि शामिल रहे. रामनवमी को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि,गुठनी.रामनवमी को लेकर शुक्रवार के दोपहर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व क्यूआरटी टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च मुख्य बाजार, तेनुआ मोड़, सेलौर, बलुआ, जतौर बाजार, डरैला, सोहगरा, कुर्मौली, गुठनी चौराहा होते हुए थाना परिसर में आकर समाप्त हो गया. स्थानीय प्रशासन ने राम नवमी पर्व को लोगों से शांति पूर्वक मानने की अपील किया है. वहीं किसी भी तरह की शिकायत की सूचना पुलिस को तुरंत देने का आह्वाहन किया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगो में पर्व को उल्लास और उत्साह के साथ मानने का संदेश देना है. उनका कहना था की आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ मिलकर पर्व को शांति पूर्वक समाप्त करना ही मुख्य लक्ष्य है. मौके पर बीडीओ डॉ संजय कुमार, एसआई गणेश चौहान, संतोष कुमार, रौशन कुमार, सुधीर सिंह, एएसआई पंकज कुमार, विनय कुमार, अमरेश कुमार, उपेंद्र यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है