10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों में हुई चाकूबाजी में पांच युवक घायल

मंगलवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र गुठनी मोड़ के समीप स्थित छठ घाट पर अर्घ के दौरान दो पक्षों में पूर्व के विवाद को लेकर जमकर चाकूबाजीहुई. जिसके बाद घाट पर अफरातफरी मच गया. इस घटना में पांच युवक घायल हो गए. जिनमें तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

प्रतिनिधि, मैरवा. मंगलवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र गुठनी मोड़ के समीप स्थित छठ घाट पर अर्घ के दौरान दो पक्षों में पूर्व के विवाद को लेकर जमकर चाकूबाजीहुई. जिसके बाद घाट पर अफरातफरी मच गया. इस घटना में पांच युवक घायल हो गए. जिनमें तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक सुबह के अर्घ के समय पूर्व विवाद ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद घाट पर श्रीनगर और सिसवा खुर्द गांव के युवकों के बीच चाकूबाजी हो गयी. घटना में एक युवक के गर्दन में कई जगह चाकू लगने से उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. वहीं दो युवकों का सिर फट गया है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां हालत नाजुक होने पर तीन को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. घायलों में श्रीनगर मुहल्ले के अजय कुमार सिंह, अर्जुन तुरहा, सोनू कुमार सिंह तथा सिसवा खुर्द के अभिषेक गुप्ता और अमन गुप्ता शामिल हैं. सोनू कुमार के गर्दन में चाकू लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. थाना प्रभारी संजीत कुमार दल बल के साथ पहुंच कर स्थिति को संभाला. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक सिसवा खुर्द के अमन कुमार, सचिन कुमार तथा कुचायकोट के जलालपुर गांव के सागर कुमार और असांव थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव के प्रिंस कुमार शामिलल हैं. चाकूबाजी की घटना का कारण पूर्व में फुटबाल खेलने तथा प्रेम प्रसंग में हुए विवाद होने की बात सामने आ रही है. हालांकि चाकूबाजी की घटना का असल कारण पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि पूर्व में सोनू और अमन से किसी बात पर विवाद हुआ था. इधर छठघाट पर लगे झूला के पास दोनों आमने सामने हो गये. उसी दौरान अमन के भाई अभिषेक पर श्रीनगर मुहल्ले के युवक ने हमला कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया. सिर फटने के बाद सिसवा खुर्द के युवक आक्रोशित होकर चाकू से हमला कर दिये. जिससे सोनू और अजय को चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. सोनू के गर्दन पर गहरे जख्म के निशान थे. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एफएसएल टीम ने इकट्ठा किया सैंपल- इधर घटना के पांच घंटे बाद जिला से पहुंची एफएसएल की टीम ने खून के छींटे का नमूना इकठ्ठा किया. इसके साथ ही आस पास के कई जगह जाकर जांच किया. टीम का नेतृत्व पूजा कुमारी कर रही थी. बताया जाता है कि एफएसएल टीम खून के छीटें से डीएनए का विश्लेषण करके अपराधियों की पहचान, संघर्ष में शामिल व्यक्तियों की पहचान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel