21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइकों की टक्कर में पांच घायल

थाना क्षेत्र के हिलसड़ के समीप एनएच-331 पर सोमवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भगवानपुर लाया गया, जहां से तीन की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के हिलसड़ के समीप एनएच-331 पर सोमवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भगवानपुर लाया गया, जहां से तीन की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी बनकटी निवासी मुराद अंसारी, सैदुल अहमद और फैजान रजा शामिल हैं. तीनों बाइक से छपरा की ओर जा रहे थे. वहीं दूसरी बाइक पर गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी रहमतुल्लाह अंसारी और उनकी मां खुशबू खातून सवार थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपाची सवार युवकों ने एक स्कॉर्पियो को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही दूसरी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सभी सड़क पर गिर पड़े. आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय निवासी राजीव कुमार उर्फ गांधी ने बताया कि एंबुलेंस सेवा 102 पर कई बार कॉल किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो सका. बाद में सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel