मैरवा. थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ छठघाट के समीप मंगलवार को हुई दो पक्षों में चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. एक पक्ष से घायल सिसवा खुर्द के अमन गुप्ता ने पांच नामजद और 10 अज्ञात तो दूसरे पक्ष के श्रीनगर के सुभाष सिंह के आवेदन पर पांच नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि पुलिस ने घटना के ही दिन त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं दूसरे पक्ष से आरोपित श्रीनगर के अरविंद कुमार, विशाल कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह और अर्जुन तुरहा हैं. इधर दोनों पक्षों के आवेदन में प्रेम प्रसंग मामले में घटना का जिक्र किया गया है. जिसमें घायल अमन गुप्ता का एक लड़की से कई महीनों से प्रेम प्रसंग चलने की बात कही गयी है. जहां जानकारी होने पर अमन को बात करने से मना कर दिया था. अमन के घरवालों ने भी उस लड़की के घर जाकर समझा बुझाकर बात करने से मना किया था. लेकिन दोनों नहीं माने. जिसके बाद छठ घाट पर अर्घ के दिन आपस में बकझक के बाद दोनों पक्षों में चाकूबाजी हो गयी. जिससे दोनों पक्षों से पांच युवक घायल हो गए. जिसमें अभी भी तीन युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

