प्रतिनिधि, महाराजगंज.अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में इंद-उल-फितर का त्योहार आपसी भाईचारे के बीच सोमवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण, जोश व उमंग के साथ मनाया गया. सबने एक-दूसरे के गले मिलकर बधाई दी. दावतों का दौर चला. सेवइयों की मिठास व इत्र की खुशबू से लोगों ने खुशियां बांटी. ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाज अदा की. बारगाहे इलाही में एक साथ हजारों सिर झुके और दुआ के लिए उठे. मुख्यालय के नखास चौक स्थित छोटी मस्जिद, पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद, छोटका टेढ़घा मस्जिद, रिसौरा, आकिल टोला मस्जिद, बालबंगरा, भाउछपरा, रुकुन्दिपुर, जिगरवां, हजपुरवा, सारंगपुर, देवरिया, दारौंदा, भीखाबांध, सतजोड़ा सहित अन्य मस्जिदों में ईद के नमाज अदा की गई. नखासा चौक स्थित छोटी मस्जिद में नमाज से पहले मस्जिद के इमाम मौलाना इरशाद खान रिर्जवी ने बताया कि ईद का दिन अल्लाह की ओर से इनाम का दिन है. उन्होंने कहा कि हर शख्स को अपने मुल्क से बेइंतिहा मुहब्बत करना चाहिए. नमाज के बाद की गई दुआ में बुजुर्ग, बच्चों, महिलाओं और देश के नौजवानों के साथ ही देश में चैन व अमन की दुआ मांगी गई. इस के अलावा अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई. सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद प्रबंध किए गए ईद को लेकर महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने खुद सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. वहीं अपर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, बीडीओ विंदु कुमार, सीओ जितेंद्र पासवान, इओ हरिश्चंद्र सहित अन्य पदाधिकारी लगातार धूम धूम कर जायजा ले रहे थे. बच्चों में दिखा गजब का जोश ईद के दिन को लेकर बच्चों मेें काफी उत्साह देखा गया.ईद की नमाज खत्म होते ही बच्चे अपने साथियों और दोस्तों के साथ त्योहार की खुशियां बांटते नजर आये.ईदी के रूप में मिले रुपयों को बच्चों ने झूले व खान-पान पर खूब खर्च किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

