प्रतिनिधि,सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के समीप शुक्रवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान गुठनी निवासी सुशील कुमार व पुष्कर सिंह के रूप में हुई है. घायल के परिजनों ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों बाइक पर सवार होकर दारौंदा जा रहे थे. तभी श्यामपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया. जिसे दोनों घायल हो गए. ट्रक को पकड़ने के लिए स्थानीय लोग दौड़े लेकिन वह फरार होने में सफल रहा. विशेष अभियान में जिले में 23 लोग गिरफ्तार सीवान. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के विशेष अभियान के दौरान 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. मामले में एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 24 घंटे में जिलांतर्गत विशेष अभियान के दौरान 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि इस दौरान विविध कांडों में दो, शराब के कांड में 17, वारंट में तीन व हत्या के कांड में एक गिरफ्तारी की गई. वहीं 236 लीटर देसी व 0.1 लीटर बिदेसी शराब जब्त किया गया. जबकि 68 वारंट व एक कुर्की का निष्पादन किया गया. जबकि 50 हजार पांच सौ रुपया जुर्माना की राशि वसूल की गई. बताया कि अभियान के दौरान तीन दो पहिया वाहन बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

