19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोटे अनाज की खेती करें किसान, मिलेगी सहायता : डीएम

प्रखंड की सदरपुर पंचायत के सदरपुर गांव में रामायण सिंह के दरवाजे पर रबी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने की. संचालन आत्मा के उपनिदेशक कालिकांत चौधरी ने किया.

प्रतिनिधि,बड़हरिया. प्रखंड की सदरपुर पंचायत के सदरपुर गांव में रामायण सिंह के दरवाजे पर रबी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने की. संचालन आत्मा के उपनिदेशक कालिकांत चौधरी ने किया. इस मौके पर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने किसानों से खेती से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली और विभाग द्वारा उन समस्याओं के समाधान के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया.मौजूद किसानों से बारी -बारी उनकी समस्याओं के बारे में पूछा साथ ही, उन्होंने किसानों को दलहन और तेलहन की भरपूर मात्रा में खेती करने का आह्वान किया. डीएम ने कहा कि हमारे पूर्वज मोटे अनाजों की खेती करते थे और उन मोटे अनाजों को खाकर स्वस्थ रहते थे. हमें भी स्वस्थ रहने के लिए मोटे अनाजों की खेती करने की आवश्यकता है. हम सब को मोटे अनाजों की खेती को फिर से धरातल पर लाना होगा, जिससे हम लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे.उन्होंने किसान को फसल चक्र अपनाकर खेती करने की सलाह देते हुए कहा कि फसल चक्र पद्धति से खेती करने से मिट्टी में सुधार होगा और उत्पादन में वृद्धि होगा.साथ ही इस खेती में खाद भी कम देना होता है. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मदन राम, पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक अमित शेखर, आत्मा के उपनिदेशक कालिकांत चौधरी, बीडीओ संदीप कुमार,सीओ सरफराज अहमद,बीएओ मनोज कुमार आदि ने भी कृषि योजनाओं से संबंधित जानकारी दी. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार, बीटीएम मनीष पांडेय व रविशंकर सिन्हा, एटीएम सतीश सिंह व पूनम कुमारी,किसान रामप्रवेश सिंह, रामायण सिंह, कृष्णा सिंह, सुदर्शन सिंह शेखर कुमार, अनिल प्रसाद, जयराम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel