जीरादेई. प्रखंड के किसान भवन पर शुक्रवार को बीज वितरण में देरी पर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप था कि सुबह पांच बजे से गेंहू की बीज के लिए कतार में खड़े है. परंतु समय से कार्यालय खुलने के बाद भी बीज वितरण मेें कर्मियों द्वारा जानबुझ कर देरी की जा रही है ताकि किसान बीज से वंचित हो सके. किसान रवि गिरि, छोटेलाल प्रसाद, लीलावती देवी, रामाशीष राम का कहना था कि हमलोग सुबह से गेंहू बीज के कतार में खड़े है, परंतु कर्मी द्वारा जानबुझ कर 12 बजे से बीज वितरण का कार्य शुरू किया गया, ताकि किसानों को परेशान किया जा सके. वहीं विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में 11 सौ क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित है. जिसके एवज में 600 क्विंटल बीज का वितरण कर दिया गया है. इधर किसानों से नाराजगी के संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार मौर्या ने बताया कि एक कर्मी की तबीयत खराब होने के कारण वितरण कार्य में विलंब हुआ. वहीं दूसरी ओर कतार में खड़े किसानों में पहले बीज लेने की होड़ लग गयी. जिसके बाद ऑनलाइन प्राप्त पर्ची जमाकर किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

