10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : पारंपरिक व जैविक खेती को लेकर लगायी गयी फल-फूल की प्रदर्शनी

siwan news : कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला जैविक उत्पादन समूह के तत्वावधान में दो दिवसीय जैविक उत्पादन सह किसान मेला, फल-फूल प्रदर्शनी का गुरुवार को शुभारंभ किया गया

बड़हरिया. प्रखंड की कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला जैविक उत्पादन समूह के तत्वावधान में दो दिवसीय जैविक उत्पादन सह किसान मेला, फल-फूल प्रदर्शनी का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने की. यह किसान मेला प्रगतिशील किसान मुकेश कुमार के दरवाजे पर आयोजित हुआ, ताकि जिले के किसान जैविक खेती पर आधारित उनके कृषि फार्म का निरीक्षण कर सकें. किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन संयुक्त निदेशक सारण प्रमंडल, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार, सहायक निदेशक कृषि के शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. किसान सह कृषि यांत्रिकीकरण मेले में जिले के विभिन्न प्रखंडों के कृषि यांत्रिकीकरण डीलरों, विभिन्न कृषि इनपुट कंपनियों व आत्मा के एफपीओ, समूहों द्वारा स्टॉल लगाया गया. मौके पर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने पारंपरिक कृषि व जैविक खेती के बीच विभेद बताते हुए कहा कि पारंपरिक कृषि रासायनिक खादों व कीटनाशकों पर निर्भर करती है, जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक उपज पाना है, जबकि जैविक खेती प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करती है, जैसे कि जैविक खाद और जैव विविधता, ताकि मिट्टी, पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके. पारंपरिक खेती में उच्च पैदावार होती है, लेकिन मिट्टी का क्षरण होता है व प्रदूषण फैलता है, जबकि जैविक खेती मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है, पानी व हवा को साफ रखती है. यह लंबे समय में अधिक टिकाऊ होती है. उन्होंने कहा कि हालांकि इसकी पैदावार कभी-कभी कम हो सकती है, जिसे जैविक उत्पादों की उच्च कीमत से पूरा किया जाता है. कृषि विभाग के आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न समूहों के प्रगतिशील कृषकों द्वारा विभिन्न प्रादर्शों का भी स्टॉल लगाया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले कृषकों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इसके अतिरिक्त विभिन्न कृषि इनपुट डीलरों द्वारा अलग-अलग यंत्रों व उपादान का स्टॉल लगाया गया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, भगवानपुर हाट (सीवान) के वैज्ञानिक कृष्ण बहादुर क्षेत्री, सहायक निदेशक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सीवान सदर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी महाराजगंज, मो मुस्तफा अंसारी, बीएओ मनोज कुमार, बीटीएम रविशंकर सिन्हा, सतीश सिंह आदि मौजूद थे. आत्मा के जिला उपपरियोजना निदेशक कालीकांत चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel