10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इवीएम कमिशनिंग का काम शुरू

अनुमंडल मुख्यालय के एसकेजेआर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में विधानसभा चुनाव के प्रयोग होने वाले इवीएम के कमिशनिंग का काम शुरू हो गया है.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय के एसकेजेआर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में विधानसभा चुनाव के प्रयोग होने वाले इवीएम के कमिशनिंग का काम शुरू हो गया है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बिंदु कुमार ने बताया कि प्रत्याशियों की मौजूदगी में इवीएम कमिशनिंग का काम शुरू हुआ है. उन्होंने बताया कि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में चयनित 371 बूथों के लिए इतने ही इवीएम का कमिशनिंग कराया जा रहा है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कमिशनिंग के लिए कुल इवीएम का बीस प्रतिशत ईवीएम का कमिशनिंग होगा. उस हिसाब से तकरीबन 445 इवीएम का कमिशनिंग कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों को ईवीएम कमिशनिंग की पूर्व सूचना दे दी गई है. प्रत्याशियों के सामने इवीएम का कमिशनिंग कराया जा रहा है. इवीएम कमिशनिंग को ले परिसर में एलइडी टीवी लगाया गया है. जहां बैठकर प्रत्याशी इवीएम की कमिशनिंग को देख रहे हैं. कमिशनिंग के बाद इवीएम को निर्धारित बज्र गृह में सुरक्षित रखा जाएगा. जिसे डिस्पैच सेंटर से चुनाव से पूर्व अधिकृत पदाधिकारी को सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक इवीएम कमिशनिंग का समय निर्धारित किया गया है. इस अवधि में किसी भी हालत में इवीएम कमिशनिंग का काम पूरा करवा लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel