सीवान. विधानसभा चुनाव के निमित्त विधि व्यवस्था संधारण एवं आमजनों के लिए आवागमन सुनिश्चित करने को लेकर रूट चार्ट बनाया गया है. बता दें कि शुक्रवार को सभी आठों विधानसभा के लिए अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन का कार्य शुरू हो जायेगा, जो 17 अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान जिला समाहरणालय परिसर, सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर, सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता परिसर व ग्रामीण विकास अभिकरण परिसर में आमजनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. जारी रूट चार्ट के अनुसार न्यायालय के पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी, अधिवक्ता को छोड़कर आमजनों के लिए जेपी चौक से लेकर समाहर्ता निवास मार्ग के समीप स्थित गेट तक प्रवेश वर्जित रहेगा. आमजन महादेवा जाने के लिए गोपालगंज रोड स्थित प्रतीक हीरो एजेंसी से होकर टड़वां होते हुए बाइपास से हकाम होते हुए आ-जा सकते हैं तथा महादेवा से बाहर की ओर जाने के लिए नया कोषागार भवन, गांधी मैदान, सदर अस्पताल मार्ग अथवा माधव नगर, महावीरी विद्यालय, चकिया मार्ग का उपयोग करते हुए शहर में प्रवेश कर सकते हैं. जिला समाहरणालय के दक्षिण तरफ मुख्य सड़क के पास ड्रॉप गेट बनाया गया है. वहां से सिर्फ पदाधिकारी व कर्मियों को पहचान पत्र के आधार पर आने की अनुमति होगी. उक्त के अतिरिक्त जेपी चौक, डीआरडीए भवन के समीप समाहर्ता निवास मार्ग के कार्नर पर एवं अनुमंडल कार्यालय के गेट पर ड्रॉप गेट लगाया गया है. इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय एवं कचहरी परिसर के बीच बैरिकेडिंग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

