गुठनी. नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार में फैले अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. गुरुवार को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर नापी करायी गयी. इस दौरान दुकानों, ठेला-फेरी वालों और सड़क किनारे वर्षों से जमे अतिक्रमणों की बारीकी से माप ली गयी, ताकि आगे की कार्रवाई तय की जा सके. कार्यपालक पदाधिकारी ललित झा ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन लगातार बढ़ते अतिक्रमण को लेकर चिंतित है, क्योंकि इससे न सिर्फ यातायात बाधित होता है बल्कि आम लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि नापी का काम पूरी निष्पक्षता के साथ किया जा रहा है और इसके बाद सभी अतिक्रमणकारियों को स्वयं से अतिक्रमण हटाने का मौका दिया जाएगा. ललित झा ने स्पष्ट किया कि अवधि समाप्त होने के बाद यदि किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासनिक टीम विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाएगी. साथ ही भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी जाएगी. प्रशासन का उद्देश्य बाजार को व्यवस्थित करना, पैदल यात्रियों के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करना और जाम की समस्या को समाप्त करना है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है. कई दुकानदारों ने माना कि अतिक्रमण हटने से बाजार साफ-सुथरा और सुचारू रूप से संचालित होगा. वहीं, कुछ लोगों ने आग्रह किया कि कार्रवाई निष्पक्ष हो और सभी पर समान रूप से लागू की जाए. नगर पंचायत प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि बाजार क्षेत्र को सुंदर, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

