दरौंदा . सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से आम जनमानस के साथ-साथ सरकार को भी नुकसान हो रहा है. ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र के बगौरा में देखने को मिला है. इस मामले में सुरेंद्र शर्मा ने अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी, क्योंकि अतिक्रमणकारियों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया था. रामेश्वर सिंह द्वारा यह अतिक्रमण किया गया था. अंचल अधिकारी द्वारा सूचना देने के बावजूद सरकारी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसके बाद अंचल अधिकारी वेद प्रकाश नारायण ने अतिक्रमण हटाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन से पुरुष और महिला पुलिस बल की मांग की. पुलिस बल की मौजूदगी में प्रतिनिधि डंडा अधिकारी वेद प्रकाश नारायण ने जेसीबी लगाकर बगौरा से अतिक्रमण हटा दिया. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विकासे कुमार सिंह, अमीन शैलेश यादव, डीईओ ब्रजेश राज और जिला पुलिस बल शामिल रहे. सीओ सह डंडाधिकारी वेद प्रकाश नारायण ने कहा कि बगौरा में अतिक्रमण हटाने के लिए पहले समय दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर जेसीबी से सारा अतिक्रमण तोड़ा गया. उन्होंने कहा कि निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई पुनः अतिक्रमण करता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

