प्रतिनिधि,सीवान. शहर में अतिक्रमण का बढ़ता ही जा रहा है. एक दशक पहले तक चौक-चौराहों पर ही ठेला, खोमचा लगते थे. लेकिन, अब इसका विस्तार हो गया है. गोपालगंज मोड़,सुदर्शन चौक,जेपी चौक ,बबुनिया मोड़,थाना रोड, बस स्टैंड के आसपास चंद ठेले लगते थे. लेकिन, अब शहर के विभिन्न मार्गों में जगह-जगह ठेले पर दुकानें सजने लगी हैं. दुकानदार अपनी दुकान के आगे सड़कों पर सामान सजा रखे हैं. जिससे लोगो को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. शहर में कई जगहों पर स्थाई भी अतिक्रमण किया गया है . छज्जा, चबूतरा, सीढ़ी आदि का निर्माण कराया गया है. यही कारण हैं कि प्रतिदिन शहर में लोग जाम से कराह उठते है. चंद मिनटों की दूरी तय करने में लोगों को आधे घंटे का समय लग जाता हैं. लेकिन जिला प्रसाशन के पास जाम से निजात के लिए कोई भी ठोस प्लान नही हैं. वाहन तो दूर पैदल चलने वालों को भी परेशानी : शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर दुकानदार काउंटर सजाकर सड़क पर बैठते हैं. इससे बड़े वाहन तो दूर बाइक सवार या पैदल चलने वाले भी मुश्किल से निकल पाते हैं. कई दुकानदारों ने सड़क को अवैध रूप से घेर रखा है. कागजों में भले ही काफी चौड़ी सड़क है, पर मौके की स्थिति बदहाल है. सोमवार और शनिवार को स्थिति हो जाता हैं भयावह शहर में तो प्रतिदिन जाम लगना आम बात हैं लेकिन सोमवारी और शनिवार की जाम की बात करें तो लोग शहर में आने से भी कतराते हैं. शहर में सोमवार और शनिवार को सभी सड़के,गलियां भी जाम से कराह उठतीं हैं और स्थित भवन हो जाती हैं. लोग कही से भी अपनी गंतब्य तक नही पहुंच पाते हैं. दुकान से पांच फुट आगे तक रहता हैं अतिक्रमण बताते चलें कि दुकानदार अपनी दुकान से पांच फुट आगे तक तक अतिक्रमण कर के रखते है. या तो वे दुकान का सामान रखेंगे नही तो वे अपनी काउंटर लगा कर रखते हैं. इससे भी नही होता हैं तो किसी फुटपाथ दुकानदार या ठेला वाले को प्रतिदिन की रकम पर दुकान सजवाते है. बोले पदाधिकारी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है. अब लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. अभय नंदन कुमार,थानाध्यक्ष, यातायात
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

