19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. 19 दिसंबर को दरौंदा में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लगायेगी जीविका

मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को करियर मार्गदर्शन और रोजगार के उपयुक्त अवसर प्रदान करना है

दरौंदा. जीविका की दरौंदा प्रखंड परियोजना इकाई 19 दिसंबर को प्रखंड के बीआरसी खेल मैदान में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन करेगी. यह मेला सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को करियर मार्गदर्शन और रोजगार के उपयुक्त अवसर प्रदान करना है. इसमें आठवीं पास से लेकर उच्च शिक्षित युवाओं तक के लिए विभिन्न रोजगार, प्रशिक्षण और प्रशिक्षण-सह-रोजगार की व्यवस्था होगी. जीविका के अनुसार, 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रतिभागियों को अपने साथ आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा. मेले में युवाओं के लिए रिटेल मार्केटिंग, सेल्स, हॉस्पिटैलिटी, घरेलू विद्युत उपकरण तकनीशियन, कंप्यूटर मरम्मत, सिक्योरिटी गार्ड, कंस्ट्रक्शन वर्कर, डिलीवरी बॉय और सिलाई मशीन ऑपरेटर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, विभिन्न संस्थाओं द्वारा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों और रोजगार-उन्मुख पाठ्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी. जीविका बीपीएम अमित प्रीतम का कहना है कि ऐसे रोजगार मेले ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में युवाओं के लाभान्वित होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel