21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने आइटी भवन और प्रखंड कार्यालय में गंदगी देख कर्मियों पर लगाया जुर्माना

जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को दरौंदा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

दरौंदा. जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को दरौंदा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने सबसे पहले दोनों विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने जैसे ही आइटी भवन अंदर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि परिसर के अंदर गंदगी फैली है. गंदगी को देखकर तत्काल प्रभाव से गंदगी पर जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया. उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों पर 50-50 रुपया प्रति व्यक्ति की दर से जुर्माना देने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह फाइन की राशि प्रखंड के रोगी कल्याण समिति में तत्काल प्रभाव से जमा किया जाये. इसके बाद उन्होंने पंचायती राज विभाग, प्रखंड स्वच्छता ऑफिस, ग्रामीण आवास विभाग के अलावे अंचल कार्यालय में नजारत, आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन जाति, निवास, आय, वृद्धा पेंशन, दाखिल खारिज, ऑनलाइन खेत का रशीद इत्यादि विभागों के अनेक बिंदुओं पर जांच किया. वृद्धजनों के पेंशन लंबित रहने पर उन्होंने रोष प्रकट किया.

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर पेंडिंग समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाये. उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर, अंचल स्तर व प्रखंड स्तर पर जनता दरबार में लोगो की समस्या का समाधान किया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि बीडीओ द्वारा पुराने सरकारी वाहन को सरकारी नीति के अनुसार स्क्रेप घोषित करने की करवाई तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किया जाए. जिलाधिकारी ने जिले के वैसे सभी पुराने वाहन जो नीलामी योग है. स्क्रेप नीति के तहत स्क्रैप करवाने की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया. कैंपस के अंदर मोटर साईकिल गाड़ी लगाने पर भी जुर्माना लगाया. उन्होंने कहा कि प्रखंड में आने वाले आम जनों के लिए पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जल्द किया जाए. इस दौरान बीडीओ शिम्पी कुमारी, सीओ वेद प्रकाश नारायण, आरओ रवींद्र राम के अलावे अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel