15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट सीवान के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय के समीप धरना दिया गया.अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वकील यादव ने की. 9 अगस्त से कर्मचारी संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई थी. संघ के नेताओं ने कहा कि 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट की राज्य इकाई के आह्वान पर वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

सीवान. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट सीवान के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय के समीप धरना दिया गया.अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वकील यादव ने की. 9 अगस्त से कर्मचारी संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई थी. संघ के नेताओं ने कहा कि 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट की राज्य इकाई के आह्वान पर वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसके कारण कलेक्ट्रेट सहित अन्य जगहों पर कामकाज पूरी तरह ठप है. मौके पर महेश्वर सिंह,सुजीत राम,शैलेन्द्र कुमार चौधरी, सिंगासन राम साह, सुशीला कुमारी, अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार, रामनरेश बैठा, रिता कुमारी, अमित कुमार मांझी, राज कुमार राम, ईश्वर कुमार, शर्मा राम, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, अश्विनी कुमार, कुमार राधेश्याम, अनिल कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, बृजेश बैठा, बाबू चंद राजा, इक़रामुल हक़, राजीव कुमार, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, शिवाजी सिंह, प्रेमा मौजूद थे. 200 खाद दुकानों पर हुई है छापेमारी, दो का लाइसेंस निलंबित सीवान. कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा खाद की कालाबाजारी व अनियमितता पर अंकुश लगाने के लिए जिले के करीब 200 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान दो प्रतिष्ठानों पर उर्वरक वितरण एवं परिचालन में अनियमितता को लेकर कार्रवाई भी की गई है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि कालाबाजारी व अनियमितता को लेकर राजेश्वर खाद बीज भंडार, जीरादेई व कुशवाहा सेवा केंद्र श्यामपुर के उर्वरक निबंधन पत्र को निलंबित किया गया है. डीएओ ने बताया कि किसानों के द्वारा उर्वरक की मांग फसलों के लिए लगातार हीं बढ़ रहा है. बताया कि सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को निरंतर छापेमारी कर उर्वरक बिक्री पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel