प्रतिनिधि, महाराजगंज. अनुमंडल के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव के समीप एक निजी कंपनी का बिजली का कनेक्शन काटने गये मानव बल दरौंदा थाना क्षेत्र का मर्दनपुर निवासी 50 वर्षीय दिलीप प्रसाद की करेंट लगने से मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ये लोग मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रामगढ़ा गांव के समीप बिजली का बिल बकाया होने के कारण बिजली कंपनी के एसडीओ दिलीप कुमार एवं जेई दीपक कुमार मानव बल के साथ कनेक्शन काटने के लिए गए हुए थे. दिलीप प्रसाद पोल पर चढ़कर कनेक्शन काटने लगा. इसी दौरान करेंट लगने से मानव बल दिलीप प्रसाद की घटनास्थल पर मौत हो गई. कंपनी के पदाधिकारी इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज ले गए. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि बिजली कंपनी के एसडीओ व जेइ शव छोड़कर अस्पताल से भाग गये. घटना के बाद ग्रामीण कंपनी के अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने सीवान-पैगम्बरपुर सड़क के रगड़गंज के समीप सड़क पर शव रखकर जाम कर दिए. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ महाराजगंज अनिता सिन्हा, सीडीपीओ महाराजगंज अमन व थानाध्यक्ष दरौंदा विकास कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए. आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व नौकरी दी जाये. काफी मशक्कत के बाद जाम करीब शाम पांच बजे हटा. दिलीप वर्ष 2014 से बिजली कम्पनी में मानव बल के रूप में काम करता था. मृतक के परिवार में पत्नी सबिता देवी, दो पुत्र व दो पुत्री है. एक पुत्री की शादी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

