24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच हजार किसानों के खेतों तक पहुंचेगी बिजली

महाराजगंज अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध फेज-2 के तहत किसानों को खेती-बाड़ी के लिए बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. पिछले साल सितंबर में इसकी शुरुआत हुई थी.सितंबर 2026 तक करीब 10537 किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.आठ माह में करीब 3216 किसानों को कनेक्शन दिया गया है. 7321 किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध फेज-2 के तहत किसानों को खेती-बाड़ी के लिए बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. पिछले साल सितंबर में इसकी शुरुआत हुई थी.सितंबर 2026 तक करीब 10537 किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.आठ माह में करीब 3216 किसानों को कनेक्शन दिया गया है. 7321 किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. योजना के तहत तय लक्ष्य के अनुसार हर खेत तक बिजली पहुंचाने के लिए करीब 143 किलोमीटर 11 केवी लाइन का विस्तार किया गया है. जबकि करीब 436.287 किलोमीटर एलटी (440 वोल्ट) का केबल बिछाया जाना है.जिसमे 287 किलोमीटर एलटी केबल बिछाया जा चुका है,शेष 147 किलोमीटर एलटी का केबल किसानों के खेतों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. किसानों को बिना रुकावट बिजली देने के लिए 25 केवीए के करीब 694 तो 63 केवीए के 87 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगने हैं.जिसमे 25 केवीए के करीब 468 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर तथा 63 केवीए के 60 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लग चुके हैं.अन्य डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है. आवेदन कर चुके तीन हजार से अधिक किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए तार, पोल और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं. नि:शुल्क बिजली कनेक्शन : किसानों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा.पोल से बोरिंग (नलकूप) तक सर्विस वायर भी देना नहीं पड़ेगा.किसानों को दो ऑप्शन दिया गया है. पहला बिल जमा करने के झमेले से बचने के लिए स्मार्ट मीटर लगाएं.दूसरा बिना मीटर लगाये ही हर माह फिक्स चार्ज का भुगतान करे. अमूमन अनमीटर वाले को प्रति एचपी 84 रुपए के हिसाब से हर माह बिल देना होगा. बांस-बल्ले हटेंगे,कवर्ड वायर लगेगा कई ग्रामीण इलाकों में खेतों तक किसान बांस-बल्ले के सहारे तार लगाकर बिजली ले गये हैं. इससे कई मौकों पर करंट से हादसे होने की संभावना बनी रहती है. मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध फेज-2 के तहत किसी भी इलाके में बांस-बल्ले के सहारे किसानों को बिजली ले जाने की नौबत नहीं आएगी. जहां-जहां बांस-बल्ले लगे हैं, उसे हटाया जा रहा है. पोल के साथ ही कवर्ड वायर लग रहा है. बोले अधिकारी मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध फेज-दो योजना से हर तक बिजली पहुंचायी जा रही है. अबतक 3216 से अधिक किसानों को कनेक्शन दिया जा चुका है.शेष को भी जल्द कनेक्शन मिलेगा.इच्छुक किसान ऑनलाइन या कैंपों में आवेदन कर सकते हैं. प्रशांत कुमार पंडित , कार्यपालक अभियंता, बिजली कंपनी, महाराजगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel