20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच डिस्पैच सेंटर से चुनाव सामग्री का होगा वितरण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने रविवार को डीएवी इंटरमीडिएट कॉलेज व डीएवी महाविद्यालय में बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का एवं विभिन्न स्थलों पर अवस्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी व्यवस्थाएं स-समय पूर्ण कर ली जाए.

प्रतिनिधि, सीवान. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने रविवार को डीएवी इंटरमीडिएट कॉलेज व डीएवी महाविद्यालय में बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का एवं विभिन्न स्थलों पर अवस्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी व्यवस्थाएं स-समय पूर्ण कर ली जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मी 16 नवंबर तक निर्वाचन आयोग के प्रत्यक्ष नियंत्रण एवं निगरानी में कार्यरत रहेंगे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधानसभावार तैयारी की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि 6 नवंबर को मतदान समाप्ति के उपरांत सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों के पीठासीन पदाधिकारी मतदान केंद्रों से इवीएम एवं चुनाव सामग्री लेकर डीएवी इंटरमीडिएट कॉलेज एवं डीएवी महाविद्यालय अवस्थित बज्रगृह पहुंचेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले मार्गों को जाममुक्त रखा जाए तथा ट्रैफिक प्लान के अनुसार प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए. डीएसपी ट्रैफिक एवं एसडीपीओ को संयुक्त रूप से मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसी भी स्थिति में भीड़ या जाम न उत्पन्न हो. पुलिस उपाधीक्षक को संवेदनशील बिंदुओं पर पुलिस प्रतिनियुक्ति एवं सतत गश्ती व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, मतगणना केंद्र परिसर में वॉच टॉवर, सुव्यवस्थित प्रवेश एवं निकासी द्वार का निर्माण शीघ्र पूरा कराने को कहा गया, जिससे वाहनों की आवाजाही में कोई बाधा न आए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्र स्थित बज्रगृह में विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केंद्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त काउंटरों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि ईवीएम एवं अन्य निर्वाचन सामग्री का संग्रहण सुगमता एवं शीघ्रता से हो सके. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक काउंटर पर प्रशिक्षित एवं दक्ष कर्मियों की तैनाती की जाए, जो पीठासीन पदाधिकारियों से सामग्री आयोग की निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार प्राप्त करें. सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बज्रगृह एवं काउंटिंग की पूरी व्यवस्था समय से पूर्व तैयार रखें. उन्होंने काउंटर व्यवस्था, पार्किंग स्थल, ब्रीफिंग क्षेत्र, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और शौचालय की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. निर्देश दिया गया कि प्रत्येक काउंटर पर पर्याप्त कर्मी उपस्थित रहें, ताकि सामग्री वितरण, हस्ताक्षर, ब्रीफिंग एवं प्रस्थान प्रक्रिया बिना विलंब के संपन्न हो. डिस्पैच सेंटर पर एंट्री और एग्जिट मार्ग अलग-अलग रखने तथा भीड़ प्रबंधन के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर भी बल दिया. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सिवान डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में डिस्पैच सेंटर का संचालन सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में भी व्यवस्थाएं पूर्व निर्धारित समय से पहले तैयार रखना अनिवार्य होगा. एक नजर में विधानसभा वार डिस्पैच सेंटर- सीवान – वीएम उच्च विद्यालय सह-इंटर कॉलेज सीवान जीरादेई – दरोगा राय इंटर कॉलेज सीवान दरौली (सु),रघुनाथपुर, दरौंदा – डीएवी कॉलेज सीवान बड़हरिया – वीएम उच्च विद्यालय सह-इंटर कॉलेज सीवान गोरेयाकोठी व महाराजगंज- स्वामी कर्मदेव जमुना राय उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय महाराजगंज भवन परिसर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel