सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत 6 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग के जागरूकता रथ को समाहरणालय से रवाना किया गया. ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके लिए स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से आम मतदाता को प्रेरित किया जा रहा है. जिलांतर्गत सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों 105-सीवान, 106-जीरादेई, 107-दरौली (सु), 108-रघुनाथपुर, 109-दरौंदा, 110-बड़हरिया, 111-गोरियाकोठी व 112-महाराजगंज के चिन्हित मतदान केंद्रों पर जहां पूर्व के चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम है, उन चिन्हित मतदान केंद्रों के मतदाताओं को जागरूकता रथ के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा. ताकि पूर्व के निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. निर्वाचन विभाग द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं के बीच मतदान करने हेतु डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा. इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व डीपीओ आईसीडीएस तारिणी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

