प्रतिनिधि, सीवान. सोवमार को जिले में इर्द-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. मुस्लिम भाई ईदगाहों में जाकर ईद की नमाज अदा की. इसके बाद गले मिल एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. शहर से लेकर गांव तक बच्चे, बूढ़े व जवानों के चेहरे पर ईद की खुशियां साफ झलक रहा थी. महिलाएं सुबह से लेकर देर शाम तक मेहमानों की खातिरदारी में जुटी रहीं. इससे पूर्व ईदगाह व मस्जिदों में ईद की दो रिकअत वाजिब नमाज अदा की गई. शहर के ईदगाह में समय से काफी पहले ही लोग पहुंच गये थे. ईदगाह का चप्पा-चप्पा भर गया. ठीक आठ बजे नमाज शुरु हो गई. इमाम ने अपनी तकरीर में ईद की अहमियत बयान की. शहर के नवलपुर ईदगाह, दरबार मस्जिद, शेख मोहल्ला ग्यारहवीं मस्जिद, पुराना किला मस्जिद, हाफीजी चौक करीम शाह मस्जिद, चौक बाजार बड़ी मस्जिद, आरके माडल स्कूल मस्जिद, गौसुलवारा स्थित आसी जामा मस्जिद, शुक्ला टोली मस्जिद, शुक्ला टोली शहीदी मस्जिद, बाबुनिया रोड मस्जीदे सिद्दिक, एमएम कालोनी बेलाल मस्जिद, एमएम कालोनी मोहम्मदी मस्जिद ,मस्जिदे अबुतालिब पोखरा पुरानी किला, माहपुर जामा मस्जिद, आंदर फिरोजपुर, खुजवां, जमालपुर, फाजिलपुर, मस्जिदे जाफरिया मंद्रापाली समेत कई ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन चैन व तरक्की की दुआ मांगी गयी. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. ———————- ईदगाहों में उमड़ी नमाजियों की भीड़ शहर के विभिन्न ईदगाह नमाजियों से भरे पड़े थे. ईदगाह में जगह कम पड़ी तो लोगों ने बाहर ही नमाज अदा की. ऐसा माना जाता है कि ईद की नमाज खुले आसमान के नीचे पढ़ने का हुक्म है. परंपरा के अनुसार ईद के मौके पर लोगों ने नमाज अदा की. इसके बाद इमाम ने खुतबा पढ़ा जिसे नमाजियों ने पूरी श्रद्धा के साथ सुना. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया. अधिकांश नमाजी वहां से अपने पूर्वजों की कब्र पर गए और वहां फातिहा पढ़कर उनका शुक्रिया अदा किया. वहां से लोग अपने घर पहुंचे और फिर शुरु हो गया ईद का जश्न. ————————– अधिकारी लेते रहे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ईद पर शहर से लेकर गांव तक शांति व सौंहार्द कायम करने के उद्देश्य से प्रशासनिक पदाधिकारियों ने घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिला मुख्यालय में बड़ी मस्जिद के समीप दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. हर स्थिति पर एसपी अमितेश कुमार निगरानी रख रहे थे. वहीं एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी लगातार घूम घूम कर जायजा ले रहे थे. पूरे जिले में 424 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात रहे. शहर के बड़ी मस्जिद ,शांति वट वृक्ष सहित अन्य मस्जिदों के पास पुलिस डटी रही. बनाया गया था ड्रॉप गेट बताते चले कि ईदगाह में भीड़ को नियंत्रित हेतु वाहनों को पहले ही रोक दी जा रही थी. इसके लिए ईदगाह से पहले ड्रॉप गेट बनाया गया था. जहां तैनात जवान वाहनों को रोक रहे थे और उसके बाद ही अंदर को प्रवेश दिया जा रहा था. इधर नवलपुर ईदगाह में बने कैंप में नगर इंस्पेक्टर और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है