10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : ईद मिलादुन्नबी आज, 133 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती (ईद मिलादुन्नबी) के अवसर पर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है.

सीवान. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती (ईद मिलादुन्नबी) के अवसर पर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने संयुक्त आदेश जारी कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये हैं. आदेश के अनुसार, पांच सितंबर को सुबह आठ बजे से जिले के 133 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी पदाधिकारी समय पर अपने-अपने स्थल पर पहुंचकर विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करें. त्योहार के दौरान डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाएं. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कानून उल्लंघन को सख्ती से रोका जायेगा. संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जायेगी और मजिस्ट्रेट लगातार गश्त करेंगे. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.

आज निकाली जायेगी जुलूस-ए-मुहम्मदी

महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय में ईद मिलादुन्नबी के जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शुक्रवार को जुलूसे मुहम्मदी निकाला जायेगा. मस्जिदों और मुहल्लों को रंग-बिरंगी लाइटों, झंडों और झालरों से सजाया गया है. बाजारों में भीड़ देखी जा रही है. ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक ग्यारहवीं शरीफ मस्जिद में पैगंबर मोहम्मद साहब व बीबी फातिमा से जुड़ी निशानियों की जियारत की जायेगी. इन निशानियों में मूवे मुबारक (बाल), पत्थर पर पैरों और हाथों के निशान, चादर का टुकड़ा, कुरान शरीफ की प्रति, जानेमाज और तय्यमुम की मिट्टी शामिल हैं. यहां रखी गयी निशानियां साल में केवल एक बार, इसी मौके पर आम लोगों के दीदार के लिए खोली जाती हैं. यह मस्जिद जम्मू-कश्मीर की हजरतबल मस्जिद के बाद देश की दूसरी सबसे अहम जगह मानी जाती है जहां ऐसी निशानियां सुरक्षित रखी गयी हैं.

जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारियां भी जोरों पर

हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा समेत आसपास के प्रखंड क्षेत्रों में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश के मौके पर शुक्रवार को मिलादुन्नबी हर्षोल्लास और गहरी आस्था के साथ मनाया जायेगा. अरंडा, उसरी, शेखपुरा, करमासी, मंद्रापाली, खाजेपुर, सेमरी, टोलापुर, निजामपुर सहित कई गांवों में माहौल पूरी तरह ईमानी रोशनी से जगमगा रहा है. घर, मस्जिदें, मदरसे, चौक-चौराहों को रंग-बिरंगी झालरों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है. मुख्य सड़कों पर हरे झंडे और रंग-बिरंगे बल्बों की कतारें पूरे क्षेत्र को रोशन कर रही हैं. जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारियां भी जोरों पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel