भगवानपुर हाट. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर हाट प्रखंड में इस बार कुल 1,55,659 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 82,435 पुरुष तथा 73,224 महिला मतदाता शामिल हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रखंड क्षेत्र में कुल 197 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. सभी मतदान केंद्रों से ऑनलाइन वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि हर गतिविधि पर सीधी निगरानी रखी जा सके. स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार फ्लैग मार्च और क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है. अर्धसैनिक बल के जवान और पुलिस पदाधिकारी गांव-गांव जाकर मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान के साथ-साथ अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. मतदाता जागरूकता रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य भी अंतिम चरण में है.महिलाओं की सशक्त भागीदारी को ध्यान में रखते हुए एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर स्थित मतदान केंद्र संख्या 367 को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है.इस केंद्र पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी.केंद्र को विशेष रूप से सजाया जा रहा है ताकि महिला मतदाताओं में उत्साह और सुरक्षा की भावना बनी रहे.इसी प्रकार, प्रखंड परिसर स्थित उत्पादन सह प्रशिक्षण केंद्र पर बने मतदान केंद्र संख्या 301 को मॉडल मतदान केंद्र घोषित किया गया है.यहां मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. केंद्र पर टेंट, बैठने के लिए कुर्सियां, स्वच्छ पेयजल, छाया व्यवस्था तथा आकर्षक सजावट की जाएगी. बीडीओ और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. ड्रोन कैमरे से भी कई इलाकों की निगरानी की जायेगी. अधिकारियों का कहना है कि मतदान के दिन सुरक्षा और सुविधा दोनों पर बराबर ध्यान दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

