10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाक्टरों ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) की आपात बैठक आयोजित की गई.बैठक सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राघवेंद्र वाजपेई पर हुए हमले के विरोध में बुलाई गई थी. बैठक में उपस्थित डॉक्टरों ने एफआइआर दर्ज होने के बाद भी अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई.

प्रतिनिधि,सीवान. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) की आपात बैठक आयोजित की गई.बैठक सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राघवेंद्र वाजपेई पर हुए हमले के विरोध में बुलाई गई थी. बैठक में उपस्थित डॉक्टरों ने एफआइआर दर्ज होने के बाद भी अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई.भासा के उपाध्यक्ष डॉ. रवि रंजन ने बताया कि संघ की ओर से एसडीएम, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा. ज्ञापन में जिला प्रशासन को 72 घंटे का समय दिया जाएगा ताकि हमलावरों को गिरफ्तार किया जा सके.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई, तो डॉक्टर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे. डॉ. रवि रंजन ने कहा कि हमले के विरोध में पहले ही आपातकालीन सेवाएं बाधित की गई थीं, लेकिन एसडीएम के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने मानवता को देखते हुए काम पर वापसी की, बावजूद इसके अब तक कार्रवाई न होना चिंताजनक है.बैठक में भासा की नई जिला कमेटी का गठन भी किया गया। नई कमेटी में डॉ. ओ.पी. लाल को सचिव, डॉ. रवि रंजन और डॉ. रीता सिंघा को उपाध्यक्ष, जबकि डॉ. अनिल कुमार सिंह को विधि सलाहकार बनाया गया. बैठक में सरकारी डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में नेसार अहमद प्रभारी, सदर पीएचसी, डॉ. दीपक विश्वकर्मा प्रभारी, आंदर सीएचसी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सर्फुद्दीन सहित जिले के कई सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel