10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व के विवाद में डॉक्टर से मारपीट

थाना क्षेत्र के हिलसर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में शनिवार को पूर्व विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है. इस संबंध में सारीपट्टी निवासी डॉ मनोरंजन रत्न ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही मंटू सिंह, अशोक कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और आशीष कुमार पर क्लिनिक में घुसकर मारपीट करने और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है.

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के हिलसर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में शनिवार को पूर्व विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है. इस संबंध में सारीपट्टी निवासी डॉ मनोरंजन रत्न ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही मंटू सिंह, अशोक कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और आशीष कुमार पर क्लिनिक में घुसकर मारपीट करने और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. डॉ. रत्न ने बताया कि तीनों आरोपित पूर्व विवाद को लेकर उनके क्लिनिक में आये और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट कर दी, जिससे वे घायल हो गये. इसी दौरान उनकी गर्दन से लगभग 80 हजार रुपये मूल्य की सोने की चेन भी आरोपियों के द्वारा छीन ली गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. भूमि विवाद को लेकर मारपीट में एफआइआर दर्ज भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के हिलसड़ मोड़ पर रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट का मामला थाने पहुंच गया है. इस घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. सोमवार को सारीपट्टी निवासी मंटू कुमार सिंह ने आवेदन देकर गांव के ही मनोरंजन कुमार, प्रियांशु रत्न, सरोज कुमार सिंह, शिवनाथ सिंह व उज्ज्वल कुमार सिंह पर उनके हार्डवेयर एवं फर्नीचर दुकान पर धावा बोलने, मारपीट करने, दुकान से 65 हजार रुपये नकद व 70 हजार रुपये का सोने का चैन छीन लेने तथा करीब 20 हजार रुपये का फर्नीचर का सामान क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. इधर, पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel