15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महावीरी अखाड़ा मेला में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

तरवारा जी बी नगर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार के अध्यक्षता में महावीरी आखडा मेला और चेहल्लुम को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों के साथ बैठक की गई.

प्रतिनिधि, तरवारा जी बी नगर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार के अध्यक्षता में महावीरी आखडा मेला और चेहल्लुम को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों के साथ बैठक की गई. बैठक में थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार ने सरकार के द्वारा दिशा निर्देश को बताते हुए कहा कि महावीरी अखाड़ा मेला में आर्केस्ट्रा और डीजे पर प्रतिबंध है. इसलिए आर्केस्ट्रा और डीजे का संचालन नही होगी वही उन्होंने ने कहा कि महावीरी अखाडा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है .पुलिस की नजर मेला के दौरान शरारती तत्वों पर रहेगी. जिससे मेला में कोई भी शरारत करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर अवर निरीक्षक सुजीत कुमार मुखिया प्रतिनिधि रहमतुल्लाह अंसारी, अब्दुल करीम रिजवी, राजीव यादव, मुखिया इम्तेयाज़ अंसारी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे. चेहल्लुम को लेकर हुई शांति समिति बैठक प्रतिनिधि, बड़हरिया.चेहल्लुम के जुलूस व पहलाम को शांतिपूर्वक माहौल में सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई.इसकी अध्यक्षता बीडीओ संदीप कुमार,सीओ सरफराज अहमद व थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रुप से की.इस दौरान बताया कि 14 अगस्त की रात में जुलूस व 15 अगस्त पहलाम होगा. और जुलूस पूर्व निर्धारित रुट पर निकलेगा. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर होगी. बैठक में जामो रोड, गोपालगंज रोड सहित अन्य रुट में जलजमाव व कूड़ा-कचरा की समस्या उठायी व इसका निष्पादन जुलूस व पहलगाम से पूर्व करने की मांग की गयी. स्थानीय प्रशासन से इसके ससमय समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर डॉ अनिल गिरि, भाजपा नेता सुनील चंद्रवंशी, कमालुद्दीन अहमद, वार्ड पार्षद राजबलम पर्वत, जकरिया खान,दाउद खान, लियाकत अली, प्रेमप्रकाश सोनी, गुड्डू सोनी, मिर्जा फतेह मुजाहिद, रमेश कुशवाहा, मुमताज अहमद,फैसल सिद्दीकी, वार्ड पार्षद श्रीराम चौधरी, रहीमुद्दीन खान, महताब खान, मनोज कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.वहीं थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व एसडीओ आशुतोष कुमार गुप्ता सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में शांति समिति की पुनः बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel