गुठनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित लोकमान्य तिलक हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के केंद्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार का विकास तभी संभव है जब सत्ता में युवा नेतृत्व को मौका दिया जाये. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर महिलाओं, बेरोजगारों और किसानों से छल करने का आरोप लगाया. कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के मोर्चे पर सरकारें बुरी तरह विफल रही हैं. दीपंकर ने कहा कि राज्य में अब बदलाव की लहर है और जनता एनडीए गठबंधन से पूरी तरह ऊब चुकी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक नयी सरकार बनाकर बिहार को विकास और सम्मान की राह पर आगे बढ़ाया जाए. सभा में विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में कई विकास कार्य हुए हैं. आने वाले समय में हर पंचायत में विकास योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा. मौके पर मुखिया नवमी लाल, बैजनाथ चौधरी, रामाजी यादव, केशव तिवारी, बब्बन यादव, नागेन्द्र यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

