सीवान. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने जिला अवधि पूर्ण होने व कई थानाध्यक्षों की कुर्सी लंबे समय से खाली रहने के मद्देनज़र 18 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है एसपी ने पुअनि मनोज कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बसंतपुर,मोहन कुमार निराला को थानाध्यक्ष जामो बाजार,मनीष कुमार को थानाध्यक्ष गोरेयाकोठी, विकास कुमार बिट्टू को सराय थानाध्यक्ष,विनीत विनायक को थानाध्यक्ष महादेवा, अमित कुमार राम को थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,सुनील कुमार को थानाध्यक्ष महराजगंज बनाया है. वहीं आशुतोष कुमार सिंह कोथानाध्यक्ष भगवानपुर, टुनटुन कुमार को थानाध्यक्ष सिसवन,विजय रंजन कुमार को थानाध्यक्ष चैनपुर,जीत मोहन कुमार को थानाध्यक्ष जीबी नगर,अविनाश कुमार झा को थानाध्यक्ष दरौली, शशि रंजन को थानाध्यक्ष नौतन, रंजीत कुमार साह को थानाध्यक्ष असांव,दिनेश कुमार पांडेय को थानाध्यक्ष धनौती, मनीष कुमार को थानाध्यक्ष गुठनी, राजेश कुमार को थानाध्यक्ष जीरादेई और सोनी कुमारी को महिला थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया हैं. एसपी कार्यालय से निर्देश जारी किया गया है कि सभी स्थानांतरित पदाधिकारी तत्काल अपने-अपने नव पदस्थापित थानों में योगदान करें . गुठनी थाना में नये थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया पदभार ग्रहण प्रतिनिधि,गुठनी. गुठनी थाना में मंगलवार को नये थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार ने पदभार ग्रहण किया. मनीष कुमार ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति स्थापित करना, अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाना, शराब तस्करों पर शिकंजा, व पुलिस और पब्लिक के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशल छबी प्रस्तुत करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के लोगों को भी पुलिस को मदद करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

