प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड अंतर्गत भीखपुर भगवानपुर मनसा नगर वार्ड नंबर दो में सोमवार को बिजली की समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं का कहना है कि जर्जर तार से बिजली सप्लाई देने से हमेशा बिजली सप्लाई बाधित रहती है. मामूली हवा और बारिश के चलते बराबर तार स्पार्क होकर टूट जाता हैं, और सप्लाई कई घंटों तक बाधित रहती है. उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले 6 माह से हर दो दिन पर बिजली की सप्लाई नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हैं. हर दिन तार का स्पार्क होकर गलना, फेज उड़ना, समस्या बनी हुई है. वहीं ट्रांसफॉर्मर की दूरी लगभग एक किलोमीटर है. गांव की आबादी 300 से 400 है. जिसमें 30 से 35 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली सप्लाई है. गांव से दूर ट्रांसफॉर्मर और सिंगल फेज से सलाई का लोड होने के चलते यह समस्या बराबर उत्पन्न हो रही है.उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी से एक अलग ट्रांसफॉर्मर लगाने और तार बदलने के लिए मांग किया है. मांग करने वालों में प्रकाश मिश्र, मुन्नी देवी, विशाल मिश्र, शिवचंद मिश्र, उमेश मिश्र, रौशन मिश्र, पलटन मिश्र, डीके मिश्र, केशव मिश्र, प्रियांशु मिश्र, कपिल देव मिश्र, अमित मिश्र, कमलेश मिश्र आदि शामिल रहे. इस संदर्भ में जेई सतीश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही जर्जर तार को बदला जाएगा, साथ ही अलग ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

