11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे मिला युवक का शव

थाना क्षेत्र के दरौंदा-महाराजगंज मार्ग पर सिरसांव गांव के समीप सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया. शव मिलने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सड़क किनारे शव मिलने की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है.

प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के दरौंदा-महाराजगंज मार्ग पर सिरसांव गांव के समीप सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया. शव मिलने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सड़क किनारे शव मिलने की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के राम छपरा गांव निवासी दुर्गा साह के लड़के जय प्रकाश उर्फ नंदन साह (30) के रूप में हुई. परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली चीत्कार मार कर रोने लगे. परिजनों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम मोटर साइकिल की चाबी बनवाने के लिए जयप्रकाश साह गांव के हरे राम साह के लड़के टिंकू साह के साथ महाराजगंज गया था. शाम में टिंकू साह अपने घर लौट कर चला आया. जब नंदन शाह के बारे में परिजनों ने टिंकू साह के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. सुबह जब में दरौंदा में शव मिलने की जानकारी हुई तो परिजन खोजने के लिए पहुंचे. शव को देख कर शिनाख्त किया. परिजनों ने टिंकू साह के साथ नंदन साह के महाराजगंज जाने की बात पुलिस को बताया. जिसके बाद पुलिस ने टिंकू को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की. टिंकू साह ने बताया कि महाराजगंज से लौटने के क्रम में सिरसांव गांव के समीप सड़क दुर्घटना हो गई. जहां उसकी मौत हो गयी, और मै घर चला आया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel