प्रतिनिधि: हसनपुरा/सिसवन पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने सोमवार को सिसवन व एमएच नगर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. एसपी श्री कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था सुचारू रुप से संचालन को थाना स्तर का वार्षिक निरीक्षण किया गया. थानाध्यक्षों से एक -एक कर सभी कांडों से जानकारी ली. साथ ही लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थाना से संधारित सभी रिकॉर्ड, सभी कार्य जो किए जा रहे या जो नहीं किए जा रहे और जिसमें सुधार की अपेक्षा है, सभी का जायजा लिया गया. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि दागी अपराधियों की जांच करें ताकि अपराधी का मनोबल हतोत्साहित हो, अपराध की योजना न बनायें. अपराध करने से बचे, किस तरह से रणनीति बनाई जाए इस पर विचार हुआ. साथ ही अनुसंधान को और बेहतर और त्वरित गति से करने का निर्देश दिया गया, ताकि कैसे उचित समय पर उचित न्याय आम जनता को मिल सके. जनता से प्राप्त आवेदनों को किस तरह से उसका सही से संधारण कर और अगर मामला सही है तो प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देशित किया. कहा कि पुलिस आम जनता के लिए कटिबद्ध है.एमएच नगर थाने को पूर्ण रुप से दर्जा नहीं मिलने पर बताया कि फरवरी 2024 को एमएच नगर थाने सहित आधा दर्जन ओपी थानों को उत्क्रमित कर थाना का दर्जा दिया गया था. क्षेत्राधिकार की अधिसूचना वांक्षित है. जो विभाग द्वारा प्राप्त नहीं है, जो शीघ्र ही प्राप्त होने वाली है. उसके बाद पूर्णतः थाने के रुप में संचालित होने लगेगा.मौके पर सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एमएच नगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार सहित पुअनि लव पासवान, रिंकू कुमारी, गौतम कुमार ,वेदिका आर्या, सोहन मिश्रा, दुर्गेश कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है