15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों ने बीआरसी कैंपस में की फायरिंग

प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब चेतना सत्र के दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने परिसर में घुसकर फायरिंग कर दी.

प्रतिनिधि,दरौंदा. प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब चेतना सत्र के दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने परिसर में घुसकर फायरिंग कर दी.अचानक हुई इस घटना से विद्यालय में मौजूद शिक्षक, छात्र और अन्य कर्मी दहशत में आ गये. गोली चलने की आवाज सुनते ही सभी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना के समय विद्यालय परिसर में चेतना सत्र चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे. परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मध्य विद्यालय, बीआरसी कार्यालय तथा दृष्टि दिव्यांग शिविर में भी गतिविधियां जारी थीं, विद्यालय की प्रधानाध्यापक दीप्ति कुमारी ने तुरंत थाने में आवेदन देकर फायरिंग करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं और छात्रों के मनोबल पर भी विपरीत प्रभाव डालती हैं. हैरानी की बात यह रही कि घटना की सूचना दिए जाने के लगभग तीन घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिससे शिक्षकों और अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी गई. सभी ने पुलिस की लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया और तत्काल कार्रवाई की मांग की. घटना के बाद जब पुलिस ने स्थल की तलाशी ली, तो एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और इसकी गहराई से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद अभिभावकों में भय का माहौल है. कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में असमर्थता जताई है जब तक कि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती. वहीं स्थानीय लोगों के बीच भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. एक ही परिसर में कई शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों के संचालन के बावजूद सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है.विद्यालय प्रशासन, शिक्षक संघ, अभिभावक एवं सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel