सीवान. बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ द्वारा चल रही हड़ताल बुधवार से समाप्त कर दी गयी है. सहकारिता विभाग के सचिव एवं निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना के साथ हुई विस्तृत वार्ता और प्राप्त सकारात्मक आश्वासन के बाद संघ ने यह निर्णय लिया. संघ द्वारा जारी घोषणा के अनुसार संवर्ग के सभी सदस्य तीन दिसंबर की पूर्वाह्न पाली से अपने-अपने कार्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं. हड़ताल समाप्त होने के साथ ही जिले में सहकारिता से जुड़े सरकारी कार्यों में तेजी लौट आयी है और जनसुविधाओं की बहाली सुचारू रूप से पुनः प्रारंभ हो गयी है. जिलाध्यक्ष अभय आनंद और जिला महामंत्री आज़ाद आलम ने बताया कि सहकारिता विभाग के शीर्ष स्तर पर हुई चर्चा अत्यंत सकारात्मक रही. विभाग ने संघ की प्रमुख मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसी विश्वास के आधार पर संघ ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके और सहकारिता तंत्र की कार्यक्षमता प्रभावित न हो. अभय आनंद ने कहा कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राज्य की सहकारी संरचना के महत्वपूर्ण आधार स्तंभ हैं. हड़ताल के दौरान कई योजनाओं का कार्य प्रभावित हो रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने त्वरित पहल कर संवाद स्थापित किया और समाधान का रास्ता निकाला. विभागीय अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन से संवर्ग में विश्वास बढ़ा है. हड़ताल समाप्त होने के बाद जिले के सभी पदाधिकारी अब पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कार्यालयों में योगदान दे रहे हैं. सहकारिता से जुड़े सभी सरकारी कार्य पूर्व की भांति सुचारू रूप से पुनः शुरू हो गए हैं और आमजन को अब बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

