सीवान. बिहार के शहरी क्षेत्रों में कार्यरत 865 संविदागत एएनएम अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. सीवान शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कार्य में लगी छह एएनएम बुधवार से काम बाधित करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर रही हैं. हड़ताल के कारण सदर अस्पताल के मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर और शहरी क्षेत्र के कुछ टीकाकरण सत्र स्थलों पर बच्चों का नियमित टीकाकरण कार्य बुधवार से प्रभावित है. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तहत गठित बिहार राज्य अरबन 865 एएनएम संघर्ष समिति ने स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे. हड़ताली एएनएम का कहना है कि उन्हें शहरी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत नियुक्त किया गया है, लेकिन वे मात्र 11,500 रुपये मासिक मानदेय प्राप्त कर रही हैं, जबकि राज्य स्वास्थ्य समिति की संविदागत एएनएम को 17,000 रुपये मिलते हैं. इसके साथ ही संविदागत एएनएम को वार्षिक वेतन वृद्धि, प्राकृतिक अवकाश और उपार्जित अवकाश जैसे महत्वपूर्ण लाभ नहीं मिल रहे हैं. मई से सितंबर 2025 तक संघ ने मंत्री, अपर मुख्य सचिव और निदेशक (नर्सिंग) को कई पत्र भेजकर इस मुद्दे को उठाया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. संघ ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों में मानदेय का पुनरीक्षण, हर माह अंतिम तिथि तक भुगतान, न्यूनतम वैधानिक मजदूरी 26,000 रुपये भूतलक्षी प्रभाव से, अप्रैल 2022 से 35 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी, बकाया भुगतान, प्रत्येक संस्थान पर दो एएनएम की व्यवस्था, बैचवार नियमित नियुक्ति, मासिक समीक्षा बैठकें, यूविन पोर्टल के लिए मोबाइल डाटा और टैब, गृह जिला पदस्थापन, इपीएफ एवं इएसआइ लाभ, वार्षिक वेतन वृद्धि तथा 21 अगस्त से दो सितंबर 2024 के कार्य बहिष्कार का मानदेय भुगतान शामिल है. धरना-प्रदर्शन में शामिल एएनएम ने चेतावनी दी कि यदि स्वास्थ्य विभाग उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाता है, तो इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वे बच्चों के टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यों को बाधित कर हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर सकते हैं. इस आंदोलन से क्षेत्र में टीकाकरण कार्य प्रभावित होने से बच्चों और आम जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. स्वास्थ्य विभाग की जल्द समस्या समाधान की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

