15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस का संघर्ष जारी

कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा और चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत का पर्दाफाश करने के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया. शहर के लिमरा होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाये गये वोट चोरी के वीडियो को स्क्रीन पर दिखाया गया.

सीवान. कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा और चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत का पर्दाफाश करने के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया. शहर के लिमरा होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाये गये वोट चोरी के वीडियो को स्क्रीन पर दिखाया गया. ॉ जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि भाजपा के खिलाफ जनता के माहौल के बावजूद सरकार बनाना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. उन्होंने सीवान जिले के दारौंदा विधानसभा के सिसवन ब्लॉक के अरजानीपुर बूथ का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां मिनता देवी की उम्र चुनाव आयोग ने 124 साल दर्ज की, जो संदेहास्पद है. इस बूथ पर धनंजय कुमार सिंह का नाम मकान संख्या में दर्ज है, और अन्य मतदाताओं के बूथ में गांव का नाम भी अरजानीपुर ही दर्शाया गया है. ऐसी अनियमितताएं अन्य जगहों पर भी सामने आई हैं. कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि एक व्यक्ति-एक वोट के सिद्धांत का हर हाल में पालन होना चाहिए.कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे, डॉ. विधु शेखर पाण्डेय, कमलेश सिंह बच्चू, डॉ. के. एहतेशाम अहमद, जमशेद अली, विश्वनाथ यादव, इन्दु देवी, रमेश उपाध्याय, वृज किशोर सिंह, राम कृष्ण तरुण, मो. हक, कमल किशोर ठाकुर, अलाउद्दीन अहमद, अजीत उपाध्याय, नबी रसूल अंसारी, विकास तिवारी, प्रमोद चौधरी, अमित कुशवाहा, सत्येन्द्र नारायण सिंह, अनंत तिवारी, हाफिज जुबैर, संस्कार यादव, सेराज आलम, इमाम सफर, शहाबुद्दीन, सोहैल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel