22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुरुस्त होगी बिहार के इस जिले की सड़क और बिजली व्यवस्था, सीएम नीतीश कुमार ने दी 558 करोड़ की सौगात

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बिहार के सीवान दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 558.35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कुल 9 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दिन मुख्यमंत्री सीवान के पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर और पपौर गांव के दौरे पर पहुंचे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा और तैयारी की गई थी.

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बिहार के सीवान दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 558.35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कुल 9 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दिन मुख्यमंत्री सीवान के पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर और पपौर गांव के दौरे पर पहुंचे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा और तैयारी की गई थी. इस दौरान सीएम ने 558.35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 9 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया.

सड़क परियोजनाओं की आधारशिला

मिली जानकारी के अनुसार इस दिन सीएम का काफिला सबसे पहले नारायणपुर मोड़ (पचरुखी बाईपास) पहुंचा, जहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सड़क विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें प्रमुख 120.48 करोड़ से 13.8 किमी पचरुखी बाईपास मोहम्मदपुर मोड़ से छपिया-टेढ़ीघाट-गोपालपुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण है.

रेल ओवरब्रिज का निर्माण

साथ ही इसमें 18.26 करोड़ से 4.9 किमी भंटापोखर-जीरादेई पथ (वाया जामापुर बाजार) का चौड़ीकरण भी शामिल है. वहीं, 67.47 करोड़ की लागत से 16.25 किमी सीवान-आंदर पथ का चौड़ीकरण व 92.16 करोड़ से सीवान यार्ड से पचरुखी रेलवे स्टेशन के बीच रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा.

विद्युत क्षेत्र की परियोजनाएं

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग की योजनाओं की भी आधारशिला रखी. इनमें शामिल हैं:

  •     222.01 करोड़ से मैरवा में 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र का निर्माण.
  •     9.43 करोड़ से मशरख-महाराजगंज 132 केवी संचरण लाइन का द्वितीय सर्किट स्ट्रिंगिंग का निर्माण.
  •     8.49 करोड़ से सीवान ग्रिड उपकेंद्र में 80 एमवीए ट्रांसफार्मर की स्थापना.
  •     10.12 करोड़ से सोनकरा (आंदर) में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र की स्थापना.
  •     9.93 करोड़ से माधोपुर (महाराजगंज) में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र की स्थापना.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोगों से संवाद और मुलाकात

मुख्यमंत्री नारायणपुर के बाद मोहम्मदपुर मोड़ (एनएच 531) से छपिया-टेढ़ीघाट-गोपालपुर पथ का निरीक्षण करने पहुंचे. उसके बाद पपौर गांव में उन्होंने जीविका दीदियों, पेंशन लाभार्थियों, ममता और आशा कार्यकर्ताओं से संवाद किया. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर पटना के लिए रवाना हो गए. इन योजनाओं के पूरा होने से सीवान जिले की सड़क और बिजली व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर में तीन सड़कों व अंडरग्राउंड नालों का होगा निर्माण, 1.52 करोड़ होंगे खर्च

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel