प्रतिनिधि,सीवान. सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने गुरुवार की रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर और हुसैनगंज का औचक निरीक्षण किया. दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर मिले.इस दौरान दोनों जगह गर्भवती महिलाओं का प्रसव कार्य जारी था. सिविल सर्जन ने बताया कि आंदर सीएचसी में डॉक्टर शैलेंद्र कुमार और हुसैनगंज सीएचसी में डॉक्टर शशिकांत कुमार रात्रि पाली में मरीजों का इलाज कर रहे थे. निरीक्षण के समय आंदर में 3 तथा हुसैनगंज में 7 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया था.डॉ. प्रसाद ने अस्पतालों के वार्ड, लेबर रूम, दवा उपलब्धता और सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की. कुछ स्थानों पर साफ-सफाई व रिकॉर्ड प्रबंधन में कमियां मिलने पर संबंधित पदाधिकारियों को तुरंत सुधार का निर्देश दिया गया.सिविल सर्जन ने कहा कि मरीजों को बेहतर सेवा देना प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं मानक के अनुरूप संचालित हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

