8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद का 3.83 अरब का बजट स्वीकृत

नगर परिषद सीवान का वित्तीय वर्ष 2025-26 का 3.83 अरब बजट बुधवार को पारित हो गया. किया गया. बजट में वित्तीय वर्ष 2025-26 पर विभिन्न श्रोतों से अनुमानित आय एवं किये जाने वाले अनुमानित व्यय का लेखा -जोखा प्रस्तुत किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने किया.

प्रतिनिधि,सीवान .नगर परिषद सीवान का वित्तीय वर्ष 2025-26 का 3.83 अरब बजट बुधवार को पारित हो गया. किया गया. बजट में वित्तीय वर्ष 2025-26 पर विभिन्न श्रोतों से अनुमानित आय एवं किये जाने वाले अनुमानित व्यय का लेखा -जोखा प्रस्तुत किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने किया. वर्ष 2025-2026 के प्रस्तावित बजट में अनुमानित प्रारंभिक शेष 47 करोड़ 53 हजार 384 रूपये है. साथ ही कुल अनुमानित प्राप्ति 3 अरब 83 करोड़ 42 लाख 91 हजार रुपये है एवं कुल 3 अरब 27 करोड़ 41 लाख 2 हजार 928 रूपये अनुमानित व्यय का उपबंध किया गया है. बजट बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद ने कहा कि बजट में बहुत सारे योजनाओं का प्रावधान किया गया है. नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु आवश्यक विकासात्मक योजनाओं का समावेश इस बजट में करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अन्तर्गत स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का निर्माण कराया जायेगा एवं संचालन करते हुए शहरी लोगों को सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता में शामिल रहेगी. शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत स्वच्छ एवं आधुनिक तकनीक से सुसज्जित शौचालय की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है. सभी वार्डों के गली का पक्कीकरण कराया जाएगा. शहर को जाम से मुक्त करने के लिए जमीन को चिन्हित कर नुक्कड़ बाजार बनाया जायेगा. साथ ही शहरी क्षेत्र में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, तालाबो के सौन्दर्गीकरण, वार्डो को स्मार्ट वार्ड में तब्दील करना, विवाह मंडप एवं सामुदायिक भवन का निर्माण,बस स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड का निर्माण, एंबुंलेंस एवं शव वाहन का क्रय आदि का भी निर्णय लिया गया है.तालाबो के चारो तरफ सीढी का निर्माण एवं शहर का सौन्द्रयिकरण इत्यादि को बजट में सम्मिलित किया गया है.वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पर्यावरण संरक्षित रखने हेतु विभिन्न योजनाओं जैसे जल जीवन हरियाली योजना जल संचयन इत्यादि का भी प्रावधान किया गया है. बैठक में उपसभापति किरण गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद प्रकाश गुप्ता, अमित कुमार,प्रेमलाता देवी, नीरज पटेल, पवन कुमार, आजम, जावेद, पूजा सिंह, पल्लवी प्रिया, गायत्री देवी, राजाराम साह, अजीत कुमार, सचिन सिंह, राजकुमार बासफोर, शाह आलम, आलोक कुमार सिंह मौजूद थे. संपत्ति कर के रूप में 2 करोड़ 92 लाख रुपये की होगी आमदनी बजट में नये वित्तीय वर्ष में संपत्ति कर के रूप में होल्डिंग टैक्स के तहत 2 करोड़ 92 लाख रुपये की वसूली का प्रावधान किया है. विज्ञापन कर के रूप में 7 लाख 32 हजार 50 रूपये, टावर टैक्स के रूप में 36 लाख 60 हजार 250 रूपए और अन्य करों से आय इस मद में कुल 10 लाख 16 हजार 864 रुपये का प्रावधान किया गया है.स्टांप ड्यूटी पर 2 प्रतिशत शहरी निकाय को विकास कार्य हेतु प्राप्त होता है. इस मद में कुल 50 करोड रूपये के अनुमानित आय प्राप्ति का आकलन किया गया है. वेतन, मजदूरी और बोनस के लिए 19 करोड़ 91 लाख रुपया का प्रावधान नगर परिषद ने कर्मियों के वेतन, मजदूरी के मेहनताना एवं अन्य भते के भुगतान, कर्मियों के पीएफ के भुगतान एवं अन्य हेतु कुल 19 करोड 91 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. बिजली, पानी, सुरक्षा, जेनरेटर संचालन तथा अन्य कार्यालय रखरखाव से संबंधित खर्चो के लिए अनुमानित व्यय का प्रावधान 49 लाख 84 हजार रुपये किया गया है.लेखन मुद्रक सामग्री मद में कुल 20 लाख 25 हजार अनुमानित व्यय का प्रावधान किया गया है. लेखापरीक्षा शुल्क, कानूनी खर्च, कंसल्टेंसी प्रभार, विज्ञापन एवं प्रचार के मद में कुल 1.68 करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय का प्रावधान किया गया है. मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षदों के सदस्यों के मानदेय हेतु कुल 44 लाख रुपये के अनुमानित व्यय का प्रावधान किया गया है. सबके लिए आवास एवं अन्य मदों में कुल 45.70 करोड़ के व्यय का अनुमान सबके लिए आवास एवं अन्य मदों में कुल 45.70 करोड़ के व्यय का अनुमान लगाया गया है. यह व्यय सरकार से मिलने वाले ग्रांट से किया जायेगा. चार वार्ड को स्मार्ट वार्ड बनाने के लिए 4 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा. शहरी जलापूर्ति योजना मद में कुल 4 करोड़ 70 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.नगर क्षेत्र में मल्टीलेवल कार पार्किंग सह मार्किट कम्प्लेक्स के निर्माण किये जाने का प्रस्ताव है. इसके लिए पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. नगर परिषद् क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं को अधिष्ठापन के लिए स्थलों का चयन एवं वेडिंग जोन का निर्माण किया जायेगा.वे वेडिंग जोन निर्माण के लिए 2.5 करोड का उपबंध किया गया है.रोड एवं नाले का निर्माण में कुल 100 करोड का प्रावधान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel