प्रतिनिधि,सीवान. जिला स्वास्थ्य समिति परिसर में 2 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित 39 बेड के आधुनिक प्रीफैब स्ट्रक्चर वाले पीकू वार्ड में सोमवार से चाइल्ड ओपीडी शुरू कर दिया गया.पीकू वार्ड में रविवार को उपचार के लिए एक बच्चे को भर्ती किया गया है.पीकू वार्ड चालू हो जाने से गंभीर रूप से बीमार बच्चों और नवजात शिशुओं की गहन चिकित्सा देखभाल की सुविधा जिले के लोगों को मिल गई है. पीकू वार्ड में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट, मॉनिटरिंग उपकरण, और अन्य उन्नत चिकित्सा उपकरण लगाएं गए हैं.अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीकू वार्ड के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर जारी कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से चाइल्ड ओपीडी के रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी पीकू वार्ड में ही उपलब्ध करा दी जाएगी. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा 4 अप्रैल को किया गया था.अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, आवश्यक उपकरण, दवाइयाँ और अन्य सभी सुविधाएँ उपलब्ध करा दी गई हैं, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.डॉ. सिंह ने बताया कि एसएनसीयू और पीकू वार्ड में एक ही डॉक्टर बच्चों का इलाज करेंगे, जिससे विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा. वार्ड के आईसीयू में पाँच वेंटिलेटर स्थापित किए गए हैं, मरीजों की सुविधा के लिए जनरेटर के माध्यम से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की गई है, पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है,सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती भी की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

